पहली बार आर्मी डे पर साथ नजर आएंगे तीनों सेनाओं की प्रमुख 

नई दिल्ली । इंडियन आर्मी में आर्मी डे मनाने की तैयारी शुरु हो चुकी है। इस बार आर्मी डे मामले में खास है,क्योंकि इस दिन तीनों सेना यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का तालमेल दिखेगा। तीनों सेनाओं के समन्वय के लिए पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद बनाया गया है। आर्मी डे परेड में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे के साथ इस बार सीडीएस जनरल बिपिन रावत और नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ भी शामिल होने वाले है। 
15 जनवरी को आर्मी डे पर सुबह दिल्ली के परेड ग्राउंड में परेड होती है। जिसका निरीक्षण आर्मी चीफ करते हैं। अब तक आर्मी डे पर आर्मी चीफ ही मौजूद रहते थे। लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि आर्मी डे पर आर्मी चीफ के अलावा नेवी चीफ, एयरफोर्स चीफ और देश के पहले सीडीएस भी मौजूद रहने वाले है।