हज यात्रा आवेदकों में आई कमी

16 से 12 हजार पर सिमट गई हज आवेदकों की संख्या



भोपाल। हज 2020 पर जाने के लिए इस बार प्रदेश से सिर्फ 12 हजार के करीब लोगों ने आवेदन किया है। जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 16 हजार से ज्यादा थी। पिछले तीन सालों से लगातार हज आवेदनों में कमी आ रही है। तीन साल पहले हज पर जाने के लिए 22 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में प्रदेश के मुस्लिमों द्वारा हज अर्जियां जमा करने का आंकड़ा 22 हजार 117 पर था। जबकि वर्ष 2018 में इसकी तादाद 16 हजार 680 पर आ गई। वर्ष 2019 के लिए किए जा रहे आवेदनों में महज 11941 लोगों ने एप्लाई किया है। लगातार कम हो रहे हज अर्जियों के इस सिलसिले को आवेदन के लिए लागू किए गए नए नियमों को माना जा रहा है। इस बार आवेदन के लिए अपनाई जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया ने कई ग्रामीण और अशिक्षित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।