15 अक्टूबर को लॉन्च होगा Google Pixel 4 और XL...जानें क्या है इनमें आने वाला live caption फीचर.
गूगल पिक्सल (Google Pixel) के आने वाले स्मार्टफोन्स Pixel 4 और 4XL में लाइव कैप्शन फीचर (Live Caption feature) दिया जा सकता है. लाइव कैप्शन का मतलब है कि ऑडियो (Audio) को समझकर उसके सबटाइटल्स (subtitles) को स्क्रीन पर दिखा दिए जाएंगे.
यह लाइव कैप्शन फीचर लाइव ट्रांसक्राइब के समान है लेकिन लाइव ट्रांसक्राइब सुनता है कि लोग क्या कह रहे हैं और फिर उसे फोन के डिस्प्ले पर प्रिंट करता है, जबकि लाइव कैप्शन वीडियो, पोडकास्ट और बाकी सूत्रों से ऑडियो को प्रोसेस करता है, जिसकी वजह से यूज़र्स को रियल-टाइम कैप्शन मिलते हैं. ये फीचर ऑडियो और वीडियो दोनों के लिए ऑटोमैटिकली रियल-टाइम सबटाइटल्स दे देगा.